आजमगढ़ में कोरोना का विस्फोट, मिले 53 नए पाजिटीव

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार चेतावनी जारी कर रही है। इसके बाद भी लापरवाही जारी है और कोरोना का संक्रमण तेजी से जिले में पांव पसार रहा है। रविवार को जिले में कुल 53 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए। बाहरी के बजाए अब स्थानीय लोगों में संक्रमण की रफ्तार बढ़ गई है। इसके बाद भी कहीं कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन नहीं होता दिख रहा है।
सीएमओ डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि रविवार को 53 नए पॉजिटिव मरीज मिले है। सभी को जरूरी हिदायत देते हुए उनके घरों पर भेज कर होम क्वारंटीन करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब स्थानीय लोगों में संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ने लगी है। गाइड लाइन की अनदेखी व लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही इसका प्रमुख कारण है। जिले में लगातार नए मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सीएमओ ने बताया कि जिले में अब तक मिले कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6286 पहुंची गई है तो वहीं वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 256 हो गई है। सीएमओ ने चेतावनी जारी किया है कि यदि गाइड लाइन की ऐसी ही अनदेखी होती रही तो निश्चित तौर पर कोरोना संक्रमण और तेज रफ्तार से फैल सकता है। ऐसे में सतर्कता बरते और गाइड लाइन का कड़ाई से अनुपालन करें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)