आजमगढ़: केबिल ब्रस्ट होने से 5000 उपभोक्ताओं के घरों की बत्ती गुल

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। विद्युत उपकेंद्र मातनपुर भंवरनाथ से संबद्ध भूमिगत केबल शनिवार की रात दो बजे ब्रस्ट हो गई। जिससे लगभग तीन फीडरों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। नतीजा लभगग 5000 उपभोक्ताओं की घरों की बत्ती गुल हो गई। काफी तलाश के बाद फाल्ट मिला तो युद्ध स्तर पर मरम्मत का कार्य जारी हुआ लेकिन रविवार को तीन बजे तक खराबी दूर नहीं की जा सकी थी। जिससे बिजली संचालित उपकरण ठप रहे तो पानी की लिए हाहाकार मच गया था।
भूमिगत केबल ब्रस्ट होने से विद्युत उपकेंद्र मातनपुर भंवरनाथ से जुड़े फीडर अतलस पोखरा, हीरापट्टी और कंधरापुर की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। जिससे कंधरापुर फीडर के लगभग एक हजार उपभोक्ताओं के अलावा शहर का उत्तरी-पश्चिमी इलाकों के उपभोक्ताओं के घर बिजली आपूर्ति ठप रही। लोगों के इनवर्टर भी जवाब दे दिए थे। गर्मी के कारण स्थिति और भी खराब हो गई है। अवर अभियंता अकबर अली ने बताया कि फाल्ट बड़ा है जिसे सही होने में शाम सात से आठ बजे सकता है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)