बच्चे यदि ठान लें तो अभिभावक भी बिना हेलमेट और सीट बेल्ट लगाए घर से बाहर नहीं निकल सकते : रमाकांत वर्मा, प्रबंधक
आजमगढ़। प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज एटलस पोखरा, आजमगढ़ के प्रांगण में परिवहन विभाग आजमगढ़ द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एआरटीओ अतुल कुमार यादव ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तृत जानकारी दी और नियमों की अनदेखी से होने वाली दुर्घटनाओं के दुष्परिणामों से अवगत कराया। इस दौरान एआरटीओ ने सभी बच्चों को शपथ दिलाई कि वे अपने अभिभावकों को बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट वाहन नहीं चलाने देंगे। अभियान के अंतर्गत छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए हस्ताक्षर कर अपनी सहमति भी प्रदान की।कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य ध्रुवचंद्र मौर्य ने एआरटीओ एवं सभी बच्चों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जीवन को सुरक्षित रखने के लिए सड़क के नियमों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है। वहीं विद्यालय के प्रबंधक रमाकांत वर्मा ने कहा कि यदि बच्चे ठान लें तो अभिभावक भी बिना हेलमेट और सीट बेल्ट लगाए घर से बाहर नहीं निकल सकते। कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया गया।







