आजमगढ़ : 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र पर हंगामा, कैश काउंटर कर्मियों से मारपीट

Youth India Times
By -
0

 




बिल विवाद को लेकर गाली-गलौज, तोड़फोड़ और कैश चोरी के प्रयास का आरोप
वीडियो बनाने पर छीना गया मोबाइल, कर्मचारियों की सुरक्षा पर उठे सवाल
आजमगढ़। जनपद के कन्धरापुर थाना क्षेत्र के 33/11 केवी भोर्रा मड्या विद्युत उपकेंद्र पर बुधवार को राजस्व वसूली के दौरान हंगामा और मारपीट की घटना सामने आई है। उपकेंद्र के कैश काउंटर पर तैनात कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज, मारपीट और तोड़फोड़ किए जाने का आरोप लगाया गया है। मामले में विद्युत विभाग के कर्मचारियों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तहरीर के अनुसार 14 जनवरी को करीब 11:15 बजे कैश काउंटर पर कार्यरत तकनीशियन संजय कुमार राजस्व वसूली का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान खोजपुर माधोपट्टी निवासी आशीष यादव और निलेश यादव वहां पहुंचे और बिजली बिल को लेकर विवाद करने लगे। संजय कुमार द्वारा बिल सुधार के लिए आवेदन देने की सलाह देने पर दोनों युवक गाली-गलौज और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे तथा कैश रूम का दरवाजा तोड़ते हुए मारपीट और तोड़फोड़ शुरू कर दी। शोर सुनकर बगल के कमरे में कार्यरत ऋषिकेश कुमार बीच-बचाव के लिए पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई। आरोप है कि दोनों युवक कैश काउंटर के अंदर घुस आए, जहां नकदी रखी हुई थी। कैश चोरी के प्रयास का शक होने पर ऋषिकेश कुमार ने अपने मोबाइल से वीडियो बनानी शुरू की, जिस पर आरोपियों ने उनका मोबाइल छीनकर वीडियो डिलीट कर दिया और दोबारा मारपीट की। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित कराई। विद्युत विभाग ने इसे आवश्यक सेवाओं से जुड़ा मामला बताते हुए भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने और सरकारी संपत्ति व कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)