जीजा-साली ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत मिले शव

Youth India Times
By -
0

 




प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका, सोशल मीडिया से हुई पहचान
हरदोई। जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ–दिल्ली रेलवे ट्रैक पर बुधवार देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां जीजा-साली ने ट्रेन के आगे खड़े होकर आत्महत्या कर ली। हादसा खदरा रेलवे क्रॉसिंग के पास रात करीब सवा दो बजे हुआ। ट्रेन से कटने के कारण दोनों के शव क्षत-विक्षत हो गए थे। सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद परिजन मोर्चरी पहुंचे, जहां तिल और कपड़ों के आधार पर शवों की पहचान की गई। मृतकों की पहचान बघौली थाना क्षेत्र के गड़ेउरा निवासी रितेश कुमार सिंह (28) और मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के सुमेरपुर निवासी मुस्कान (23) के रूप में हुई। दोनों आपस में जीजा-साली थे। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी एमपी सिंह ने सीओ और कोतवाल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। परिजनों के मुताबिक रितेश हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक फैक्ट्री में काम करता था। उसकी शादी जुलाई 2024 में शिवी सिंह से हुई थी, लेकिन बीते कई महीनों से वह घर नहीं आया था। 13 जनवरी को मुस्कान दवा लेने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों को संदेह था कि रितेश उसे अपने साथ ले गया है। बुधवार रात रितेश शहर के सुभाषनगर स्थित अपनी बुआ के घर पहुंचा, जहां बैग और मोबाइल छोड़कर जरूरी काम से बाहर जाने की बात कहकर निकल गया। बाद में सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर मुस्कान को भी उसी इलाके में देखा गया, जिससे दोनों के साथ निकलने की पुष्टि हुई है। लखनऊ–दिल्ली रेल मार्ग पर खंभा नंबर 1173 के पास दोनों ने ट्रेन के आगे खड़े होकर जान दी। इस दौरान हावड़ा से काठगोदाम जा रही बाघ एक्सप्रेस के लोको पायलट ने शव देखकर ट्रेन रोक दी, जिससे करीब 45 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही। घने कोहरे के कारण शव हटाने में भी समय लगा। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि अब तक की जांच में प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या का मामला सामने आया है। अन्य पहलुओं पर भी जांच जारी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)