आजमगढ़। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में सोमवार को उस समय विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई जब शिब्ली नेशनल इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त सहायक अध्यापक अबरार अहमद पर कार्यालय कक्ष में अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा। जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार, संबंधित व्यक्ति ने शासकीय कार्य में भी अवरोध उत्पन्न किया।घटना को गंभीरता से लेते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने कार्यालय एवं प्रांगण में अबरार अहमद के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध विभागीय एवं विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। आदेश 05 जनवरी को जारी किया गया।




