आजमगढ़। अत्यधिक ठंड और गलन को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद आजमगढ़ में नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों को दो दिन के लिए बंद करने का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश 06 जनवरी और 07 जनवरी को प्रभावी रहेगा।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह बंदी समस्त माध्यमिक, स्व-वित्तपोषित, मान्यता प्राप्त विद्यालयों के साथ-साथ सीबीएसई, आईसीएसई एवं अन्य बोर्डों से संचालित स्कूलों पर भी लागू होगी। आदेश का उद्देश्य ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। बीएसए ने सभी विद्यालय प्रबंधन को निर्देशित किया है कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।




