आजमगढ़ : सिविल सर्विसेज के गेंदबाजों को प्रशिक्षण देंगे सत्येंद्र यादव

Youth India Times
By -
0

 






वर्तमान में सब रजिस्ट्रार के रूप में दे रहे हैं सेवा
स्वस्थ्य मन मस्तिष्क के लिए खेल महत्वपूर्ण : सत्येंद्र
आजमगढ़। आजमगढ़ की माटी के लाल सब रजिस्ट्रार सत्येंद्र कुमार यादव ने एक बार फिर से जनपद के नाम को गौरवांवित किया है, इस बार उन्हें उत्तर प्रदेश सिविल सर्विसेज पुरुष क्रिकेट टीम में गेंदबाजी प्रशिक्षण की जिम्मेदारी मिली है वह अब अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल होने वाले यूपी टीम के खिलाड़ियों को गेंदबाजी का गुर सिखायेंगे। बताते चले कि अम्बेडकर नगर में सब रजिस्ट्रार के रूप में अपनी सेवा दे रहे सत्येंद्र कुमार यादव आजमगढ़ जनपद के फूलपुर तहसील के पवई ब्लॉक अंतर्गत ग्राम इटकोहिया के निवासी है। बचपन से ही क्रिकेट में रूचि रखने वाले सत्येंद्र यादव सिविल सर्विसेज में आने के बाद भी खेल में रूचि बनाये रखा। इसी रूचि और लगन के दम पर सत्येंद्र कुमार यादव पूर्व में उत्तर प्रदेश सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम की ओर से खिलाड़ी के रूप में भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर चुके हैं। उनके अनुभव, अनुशासन और तकनीकी दक्षता से टीम को प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई जा रही है। इसी को देखते हुए खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश, खेल भवन, लखनऊ द्वारा जारी आदेश में सत्येंद्र कुमार यादव को वर्ष 2025-26 की अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है। यह अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 17 से 26 फरवरी 2026 तक दिल्ली के कई नामी ग्राउंड पर सम्पन्न होगा। सभी के प्रति आभार जताते हुए सब रजिस्ट्रार सत्येंद्र कुमार यादव ने कहाकि कोई भी कितना व्यस्त रहे या किसी भी ओहदे पर चला जाए लेकिन उसे अपने मन मस्तिष्क को स्वस्थ्य रखने के लिए हमेशा किसी भी खेल से जुड़ा रहना चाहिए। खेल के माध्यम से हम अपने पेशेवर जीवन में भी ऊर्जावान रहते है साथ ही अपने देश, प्रदेश, जिले, गांव के भी नाम को रोशन कर सकते है। बधाई देने वालों में डा विनय सिंह, सुभाष चन्द यादव, डा रामजी वर्मा, डा बृजेश प्रजापति, गिरीश चतुर्वेदी, महेन्द्र मृदुल, पवन गौतम, विद्या सागर पटेल,नवल किशोर सहित पूरे प्रदेश से बधाईयां मिल रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)