आज़मगढ़ : अतरौलिया की सड़कों को लेकर भाजपा–सपा में सियासी जंग तेज

Youth India Times
By -
0

 





भाजपा नेता रमाकांत मिश्रा बोले टेंडर निरस्त होने की खबरें भ्रामक, सपा कर रही अफवाहों की राजनीति
जून से पहले सड़कें खोलने का दावा, नगर पंचायत पर भी लगाए गंभीर आरोप
आजमगढ़। अतरौलिया क्षेत्र की बदहाल सड़कों और विकास कार्यों को लेकर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं श्रम प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक रमाकांत मिश्रा ने एक प्रेस वार्ता में समाजवादी पार्टी पर अफवाहों की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के पुनरुद्धार का दावा किया। भाजपा नेता ने कहा कि सिकंदरपुर से जहांगीरगंज और अतरौलिया मार्ग के टेंडर निरस्त होने की खबरें पूरी तरह भ्रामक हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी आगामी 2027 विधानसभा चुनाव में हार के डर से जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है। विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए रमाकांत मिश्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने दावा किया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण भाजपा सरकार ने मात्र दो वर्षों में, पिछली सरकार की तुलना में 1150 करोड़ रुपये कम लागत में पूरा किया। उन्होंने बताया कि अतरौलिया विधानसभा में नरियांव मार्ग तथा अतरौलिया-कप्तानगंज मार्ग के लिए बजट आवंटित हो चुका है। कड़ाके की ठंड समाप्त होते ही निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू होगा और जून से पहले सड़कों को जनता के लिए खोल दिया जाएगा। भाजपा नेता ने स्थानीय नगर पंचायत प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पिछले 25 वर्षों से सपा समर्थित गिरोह का नगर पंचायत पर कब्जा है। नगर पंचायत अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि अतरौलिया बाजार में महिलाओं और बुजुर्गों के लिए एक भी सुलभ शौचालय नहीं है। साथ ही नालियां चोक होने के कारण बरसात में पूरा बाजार जलभराव और प्रदूषित पानी की चपेट में आ जाता है, जबकि प्रशासन का ध्यान समस्याओं के समाधान के बजाय सरकारी संपत्तियों पर कब्जा करने में लगा हुआ है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)