आजमगढ़ : 20 साल से भरोसे में रहे कर्मचारी ने ही रची मोबाइल शॉप चोरी की साजिश, 6 घंटे में खुलासा

Youth India Times
By -
0

 





कोतवाली पुलिस ने 4.75 लाख के मोबाइल-टैबलेट व अवैध तमंचे संग आरोपी को दबोचा
दुकान की चाभी का दुरुपयोग कर चोरी, घटना को बाहरी चोरों का रूप देने की कोशिश
आजमगढ़। कोतवाली थाना क्षेत्र के लालडिग्गी तिराहे के पास स्थित “मनोज कन्हैया मोबाइल” दुकान में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने मात्र 06 घंटे के भीतर सफल अनावरण कर लिया। इस मामले में दुकान में बीते 20 वर्षों से कार्यरत कर्मचारी को ही चोरी का मास्टरमाइंड पाया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुवन कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी नगर शुभम तोदी के पर्यवेक्षण में कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त अजय कुमार सिंह को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 14 स्मार्ट मोबाइल फोन, 03 टैबलेट (कुल कीमत लगभग ₹4.75 लाख) के साथ एक अवैध तमंचा .315 बोर व जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार, वादी मनोज कुमार ने 07 जनवरी की रात दुकान में चोरी की सूचना दी थी। जांच में सामने आया कि अभियुक्त दुकान की चाभी अपने पास रखता था। दुकान बंद होने के बाद वह दोबारा आया, शटर खोलकर मोबाइल व टैबलेट चोरी किए और चोरी को बाहरी लोगों द्वारा किया गया दिखाने के लिए दरवाजे की कुंडी वाली दीवार को तोड़ दिया। कोतवाली पुलिस ने अभियुक्त को 08 जनवरी की रात मोहती घाट मंदिर के पास से गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं तथा आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमे दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से न केवल चोरी का खुलासा हुआ, बल्कि दुकान मालिक का वर्षों पुराना भरोसा तोड़ने वाला आरोपी भी कानून के शिकंजे में आ गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)