बुलंदशहर। बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र में एक मुस्लिम युवती ने प्रेम विवाह के लिए सनातन धर्म अपना लिया। बुलंदशहर जिले के एक थाना क्षेत्र की निवासी रिजवाना ने गौतमबुद्धनगर निवासी युवक कोमल शर्मा से आर्य समाज मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह किया। विवाह के बाद रिजवाना ने अपना नाम बदलकर रिंकी रख लिया। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत परावर्तन प्रमुख सुनील सोलंकी के अनुसार, दोनों का विवाह जेवर क्षेत्र के थोरा स्थित आर्य समाज मंदिर में तीन जनवरी को संपन्न हुआ। विवाह के बाद युवती ने एसएसपी के समक्ष अपने बयान भी दर्ज कराए। बयान दर्ज कराने के दौरान कोमल शर्मा के भाई और बहन भी मौजूद रहे, जो बाद में दोनों को अपने साथ घर ले गए। सुनील सोलंकी ने बताया कि कुछ दिन पहले कोमल शर्मा ने उनसे संपर्क कर विवाह में सहयोग की मांग की थी। युवक के गुरुग्राम स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत होने और विवाह के बाद पत्नी को सुरक्षित व खुश रखने की बात सामने आने पर आवश्यक सहायता प्रदान की गई। वर्तमान में कोमल शर्मा और रिंकी अपने घर पर शांतिपूर्वक रह रहे हैं।





