गोल्डन आवर में सहायता करने वालों को 25 हजार रुपये व प्रमाणपत्र का प्रावधान
आजमगढ़। नगर के डीएवी पीजी कॉलेज में शुक्रवार को 99 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेटों ने प्रदेश सरकार की राहवीर योजना के तहत छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों को सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की सहायता के लिए जागरूक किया। इससे पूर्व महाविद्यालय के न्यू सेमिनार हॉल में प्राचार्य प्रो. प्रेमचंद्र यादव की अध्यक्षता में राहवीर योजना विषय पर एक गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें कैडेटों को योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य ने कहा कि संवेदना और करुणा मानवता के प्रधान गुण हैं। सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की गोल्डन आवर में मदद कर उनके प्राणों की रक्षा की जा सकती है, जो मानवता और परोपकार का श्रेष्ठ उदाहरण है। उन्होंने बताया कि राहवीर योजना के अंतर्गत दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले गुड समैरिटन को सरकार की ओर से 25 हजार रुपये की नगद धनराशि और प्रमाणपत्र प्रदान किया जाता है। एक व्यक्ति अधिकतम पांच वर्षों तक इस पुरस्कार का लाभ प्राप्त कर सकता है। साथ ही चयनित आदर्श नागरिक को एक लाख रुपये तक के राष्ट्रीय पुरस्कार की भी व्यवस्था है। गोष्ठी में प्रो. सौम्य सेनगुप्ता, प्रो. गीता सिंह और प्रो. राकेश यादव ने भी कैडेटों को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन लेफ्टिनेंट डॉ. पंकज सिंह ने किया। इस अवसर पर रोवर्स-रेंजर्स एवं एनसीसी कैडेटों के साथ प्रो. जगदम्बा प्रसाद दुबे, प्रो. सुजीत श्रीवास्तव, प्रो. अरुण सिंह, प्रो. दिनेश तिवारी, कृष्णानंद पाण्डेय, भूपेंद्र भास्कर सिंह सहित अनेक शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।





