किचन में खून से लथपथ मिला शव, पास से बरामद हुआ हंसुआ
अंबेडकरनगर/आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में सोमवार को दिनदहाड़े एक महिला शिक्षिका की नृशंस हत्या से हड़कंप मच गया। गांधी आश्रम कॉलोनी स्थित आवास में धारदार हंसुए से गला रेतकर शिक्षिका की हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र की गांधी आश्रम कॉलोनी निवासी भाजपा नगर मीडिया प्रभारी उमाशंकर सिंह उर्फ सोनू की पत्नी सोनी (30) की हत्या की सूचना उसके ससुर वृषभान सिंह और कॉलोनीवासियों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सोनी का शव किचन में खून से लथपथ हालत में पाया। शव के पास ही धारदार हंसुआ बरामद हुआ, जिससे गला रेतकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई। पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शक के आधार पर मृतका के पति और भाजपा नेता उमाशंकर सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मृतका सोनी गांधी आश्रम के सामने स्थित सेंट जॉन्स स्कूल में शिक्षिका थीं। घटना के समय उनके दोनों बेटे स्कूल गए हुए थे। बताया जा रहा है कि वारदात के वक्त सास मालती सिंह घर से बाहर और ससुर अकबरपुर तहसील क्षेत्र में थे। चर्चा है कि पति पत्नी पर शक करता था। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, वहीं फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं। मृतका सोनी का मायका पड़ोसी जनपद आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र के गौहरपुर में था। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।




