आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र में आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य की पैमाइश के दौरान विवाद हो गया। पैमाइश कराने पहुंचे राजस्व कर्मचारियों की मौजूदगी में दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित गरुण जायसवाल पुत्र कुबेर प्रसाद जायसवाल निवासी मखनहाँ, थाना अतरौलिया के अनुसार, 19 जनवरी 2026 को दोपहर करीब एक बजे आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर के तहत चल रहे कार्य की पैमाइश के लिए कानूनगो कल्पनाथ मौर्य, लेखपाल सारिका त्रिपाठी व लेखपाल कमलेश कुमार मौके पर पहुंचे थे। इसी दौरान दोनों पक्षों को बुलाया गया। आरोप है कि विपक्षी पक्ष के लोगों ने मौके पर पहुंचते ही गाली-गलौज शुरू कर दी और ईंट-पत्थर व लात-घूंसों से हमला कर दिया, जिससे गरुण जायसवाल को गंभीर चोटें आईं। पीड़ित ने तहरीर में शिवशंकर जायसवाल (65), रामनरायण जायसवाल (55), कृष्णा जायसवाल (38) और रितेष जायसवाल (24) पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।




