कार्यालय में प्रवेश पर रोक, एक सप्ताह में स्पष्टीकरण देने का निर्देश
आजमगढ़। श्री नरोत्तम ब्रह्म इंटर कॉलेज सुंदरपुर, भीमवर-आजमगढ़ में कार्यरत हिंदी प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह के खिलाफ शासकीय कार्यों में अनुशासनहीनता एवं विद्यालय से गैरमौजूद रहने के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) कार्यालय ने कड़ी कार्रवाई की है। आदेश के तहत एक दिन का वेतन अवरुद्ध करते हुए उन्हें कार्यालय परिसर में प्रवेश से प्रतिबंधित कर दिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार सोमवार को पूर्वाह्न 11.55 बजे कॉलेज के प्रधानाचार्य ने फोन पर सूचना दी कि संबंधित प्रवक्ता विद्यालय में अनुपस्थित हैं। इसे शिक्षण कार्य एवं सौंपे गए दायित्वों के प्रति लापरवाही मानते हुए गंभीर माना गया। इसके अलावा आरोप लगाया गया है कि संबंधित प्रवक्ता जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में उपस्थित होकर अधिकारियों एवं पटल सहायकों के साथ आए दिन दुर्व्यवहार करता है, जिससे शासकीय कार्यों में बाधा उत्पन्न होती है। इस आचरण को अत्यंत खेदजनक एवं अनुशासनहीनता की श्रेणी में रखा गया है।इन तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए डीआईओएस ने एक दिन का वेतन रोकने के साथ-साथ कार्यालय परिसर में प्रवेश पर रोक लगाने का आदेश दिया है। साथ ही प्रवक्ता को प्रधानाचार्य के माध्यम से एक सप्ताह के भीतर साक्ष्य सहित लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।





