आज़मगढ़ : रात के अंधेरे में अशरफ मिश्रा सहित दो दबोचे गए

Youth India Times
By -
0

 





युवती से मिलने पहुंचे दो युवकों की ग्रामीणों ने की पिटाई, वीडियो वायरल
आजमगढ़। जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गेढ़ापुर गांव में देर रात उस समय हंगामा मच गया, जब युवती से मिलने पहुंचे दो युवकों को ग्रामीणों ने संदिग्ध अवस्था में पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार, लाटघाट बाजार निवासी दोनों युवक बाजार से लगभग तीन किलोमीटर दूर स्थित गांव में रात के समय पहुंचे थे। ग्रामीणों को उनकी गतिविधियों पर शक हुआ, जिसके बाद दोनों को रोककर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान एक युवक ने अपना नाम मोहम्मद साहिल बताया, जबकि दूसरे ने खुद को अशरफ मिश्रा बताकर पहचान छुपाने की कोशिश की। बाद में उसका असली नाम मोहम्मद अशरफ होने की बात सामने आई। ग्रामीणों का आरोप है कि इससे पहले भी उक्त युवक गांव में आने का प्रयास कर चुका था, जिसे तब समझाकर छोड़ दिया गया था। बताया जा रहा है कि 30 दिसंबर की रात करीब 11 बजे ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और मारपीट की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। बाद में लड़की पक्ष और युवकों के बीच समझौता हो जाने के कारण किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस मामले की जानकारी होने की बात कह रही है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)