आजमगढ़ : अंडरपास के नीचे से अवैध तमंचा के साथ शातिर गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0





रात्रि गश्त के दौरान पुलिस को मिली सफलता, आर्म्स एक्ट में नया मुकदमा दर्ज
आजमगढ़। जनपद के थाना मुबारकपुर पुलिस ने रात्रि गश्त एवं संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर कार्रवाई करते हुए नीबी अंडरपास के नीचे से एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम शुभम कुमार पुत्र मुकेश निवासी ग्राम सियरहा, थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ बताया। उसकी उम्र 18 वर्ष बताई गई है। जामा तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से दो अदद चोरी के मोबाइल फोन, एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस तथा ₹500 नकद बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार अभियुक्त थाना मुबारकपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 03/2026 धारा 317(2), 317(4), 317(5) बीएनएस में पहले से वांछित था। बरामदगी के आधार पर थाना मुबारकपुर पर मु0अ0सं0 07/2026 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट के तहत नया मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए भेजा जा रहा है।गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अश्विनी कुमार मिश्र मय हमराह शामिल रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)