आजमगढ़ : तहसील सदर के अमीन रहस्यमय ढंग से लापता, पुलिस ने तलाश शुरू की

Youth India Times
By -
0





वसूली कार्य के लिए निकले थे चौक–सिधारी क्षेत्र की ओर, घर नहीं लौटे
परिजनों की सूचना पर कोतवाली पुलिस सक्रिय, आमजन से सहयोग की अपील
आजमगढ़। तहसील सदर आजमगढ़ में अमीन के पद पर कार्यरत सुरेश उपाध्याय (58 वर्ष) शुक्रवार को रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 17 जनवरी 2026 को प्रातः लगभग 10:22 बजे श्री उपाध्याय तहसील सदर में उपस्थित थे और इसके बाद वसूली कार्य के लिए चौक एवं सिधारी क्षेत्र की ओर निकले थे, लेकिन देर शाम तक वे अपने घर वापस नहीं पहुंचे। लापता अमीन स्वर्गीय राम लुतावन उपाध्याय के पुत्र हैं और कोल वाज बहादुर मोहल्ला, थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ के निवासी हैं। उनके न लौटने पर परिजनों ने इसकी सूचना थाना कोतवाली पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस द्वारा तलाश शुरू कर दी गई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली यादवेन्द्र पाण्डेय एवं क्षेत्राधिकारी नगर शुभम तोदी के नेतृत्व में पुलिस टीम संभावित स्थानों पर खोजबीन कर रही है। पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को सुरेश उपाध्याय के संबंध में कोई भी जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। संपर्क सूत्र: 📞 9454402914 – यादवेन्द्र पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक, थाना कोतवाली आजमगढ़ 📞 9454401300 – शुभम तोदी, क्षेत्राधिकारी नगर, जनपद आजमगढ़

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)