प्रतीक-अपर्णा तलाक पोस्ट मामले में आया नया मोड़

Youth India Times
By -
0

 






प्रतीक यादव ने साधी चुप्पी, अपर्णा ने किया यह दावा
लखनऊ। प्रतीक यादव द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए तलाक संबंधी पोस्ट के बाद अब वह पूरे मामले पर खामोश नजर आ रहे हैं। एक टीवी चैनल से बातचीत में प्रतीक यादव ने इसे पारिवारिक मामला बताते हुए इस विषय पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। वहीं दूसरी ओर अपर्णा ने इस पूरे प्रकरण को साजिश करार देते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। गौरतलब है कि प्रतीक यादव ने 19 जनवरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट साझा कर अपर्णा से तलाक लेने की बात कही थी, साथ ही कई स्टेटस भी लगाए थे। इस पोस्ट के बाद मामला सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया। हालांकि अब प्रतीक यादव का कहना है कि यह उनका निजी पारिवारिक विषय है और वह इसे सार्वजनिक रूप से चर्चा में नहीं लाना चाहते।उधर, अपर्णा ने दो दिन पहले एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा था कि उनकी सामाजिक और राजनीतिक सक्रियता के कारण उन्हें और उनके परिवार को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब कोई व्यक्ति दबाव में नहीं आता है तो उसे बदनाम करने की साजिश रची जाती है। अपर्णा ने स्पष्ट किया कि वह इन परिस्थितियों से डरने वाली नहीं हैं और पूरे मामले का डटकर सामना करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस साजिश में शामिल लोगों की पहचान कर ली गई है और समय आने पर इसका खुलासा किया जाएगा। शुक्रवार को जब इस संबंध में अपर्णा से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनकी पीए ने बताया कि वह फिलहाल उत्तराखंड प्रवास पर हैं और अभी इस मामले पर कोई बयान नहीं देना चाहती हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)