आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवती की हत्या

Youth India Times
By -
0

 






लड़की के परिजनों ने रात में ही वारदात को दिया अंजाम
एटा। जिले के जैथरा थाना क्षेत्र के गांव गढ़िया सुहागपुर में रविवार देर रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। प्रेम प्रसंग के चलते युवक और युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान दीपक (21) और शिवानी (21) के रूप में हुई है। एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि दीपक और शिवानी के बीच प्रेम संबंध थे। युवक रविवार रात युवती से मिलने के लिए उसके घर के पीछे स्थित एक घर में पहुंचा था। इसी दौरान युवती के परिजनों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इससे आक्रोशित होकर परिजनों ने आवेश में आकर दोनों की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद युवती के परिजन डर के कारण घर से फरार हो गए। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तलाशी अभियान चलाया और खेतों से सभी आरोपियों को पकड़ लिया। उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए सर्किल क्षेत्र का पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और कानून-व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)