आज़मगढ़ : बृजभूषण सिंह मेरे राजनीतिक करियर को कर रहे धूमिल- हरिवंश

Youth India Times
By -
0

 






भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने सारे आरोप को बताया झूठा, मानहानि का करेंगे दावा
आजमगढ़। भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा ने प्रेस वार्ता कर रानी सराय थाना क्षेत्र के कयामपुर गांव से जुड़े भूमि विवाद पर अपना पक्ष स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि राम सिंगर उपाध्याय से कुल 28 कड़ी जमीन की रजिस्ट्री बृजभूषण सिंह और उनके भाई के नाम हुई थी। बाद में आपसी सहमति से बंटवारा होने पर बृजभूषण सिंह के भाई ने 22 कड़ी जमीन में अपना मकान बनवा लिया, जबकि मौके पर शेष भूमि बची। हरिवंश मिश्रा के अनुसार उप जिलाधिकारी के आदेश पर गठित राजस्व टीम द्वारा मौके पर पैमाइश कराई गई, जिसमें 16 कड़ी जमीन चिन्हित हुई। इस 16 कड़ी भूमि पर उनके भाई ईश्वर शरण मिश्र और उनके मित्र ओमप्रकाश चौबे द्वारा एग्रीमेंट कराया गया है। आरोप है कि विपक्षी पक्ष लगातार इस जमीन पर अवैध कब्जे का प्रयास कर रहा है, जिसे रोका गया है और संबंधित लोगों को नोटिस भी जारी किया जा चुका है। भाजपा नेता ने कहा कि विपक्षी बृजभूषण सिंह द्वारा उनके राजनीतिक करियर को धूमिल करने के उद्देश्य से बयानबाजी की जा रही है और यह आरोप लगाया जा रहा है कि वे पद का दुरुपयोग कर रहे हैं, जबकि उन्होंने पूरा कार्य नियम और कानून के दायरे में रहकर किया है। तहसील प्रशासन की रिपोर्ट में भी 16 कड़ी जमीन का स्पष्ट उल्लेख है। हरिवंश मिश्रा ने बताया कि विपक्ष द्वारा मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं तथा शासन-प्रशासन और जनता को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 9 तारीख को उप जिलाधिकारी न्यायालय से नोटिस जारी हुआ है, जिसमें 12 तारीख की सुनवाई निर्धारित है, इसके बावजूद विपक्ष यह कह रहा है कि उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला। उन्होंने कहा कि उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं और उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया है। इस पूरे मामले में वे विपक्षी पक्ष के खिलाफ मानहानि का दावा करेंगे

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)