मां ने ही बेटी को सौंपा दरिंदो के हाथ

Youth India Times
By -
0

 






बदलवाना चाहती थी धर्म, बेटी ने खोला राज; शादीशुदा महिला का प्रेमी गिरफ्तार
मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। आरोपी जुबैर ने पड़ोस में रहने वाली संभल जिले की एक हिंदू महिला को प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ नाजायज संबंध बनाए। इसके बाद उसने महिला की मदद से उसकी नाबालिग बेटी के साथ तमंचे के बल पर दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बनाकर लंबे समय तक ब्लैकमेल करता रहा। पीड़ित परिवार के अनुसार, आरोपी जुबैर, उसकी मां शबाना, बहनें बेबी खान, मुस्कान और सोनी सहित पूरा परिवार इस षड्यंत्र में शामिल था। उन्होंने महिला और बच्चों पर लगातार धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। आरोपी ने बेटी को धमकाया कि यदि उसने उसका साथ नहीं दिया तो वीडियो वायरल कर देगा। साथ ही 20 लाख रुपये का लालच देकर जबरन निकाह का दबाव भी बनाया गया। मामला तब सामने आया जब 22 दिसंबर 2025 को आरोपी महिला को लेकर फरार हो गया। इसके बाद बेटी ने पिता को पूरी घटना बताई। पिता ने 30 दिसंबर को मझोला थाने में तहरीर दी। पुलिस ने 6 जनवरी को महिला को बरामद किया और रविवार को आरोपी जुबैर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी जुबैर समेत छह लोगों के खिलाफ दुष्कर्म, आपराधिक धमकी, पॉक्सो एक्ट और लव जेहाद से संबंधित कानूनों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम ने नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपी ने बेटी के साथ 15-16 बार दुष्कर्म किया और अभी भी विभिन्न माध्यमों से परिवार पर दबाव बनाया जा रहा है। पुलिस जांच जारी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)