एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार
आजमगढ़। जनपद के थाना तरवां क्षेत्र में संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में गौकशी और गैंगस्टर एक्ट से जुड़े एक शातिर अपराधी को गोली लगने के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। मौके से अवैध तमंचा, कारतूस और बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुवन कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी लालगंज भूपेश पाण्डेय के पर्यवेक्षण में थाना तरवां पुलिस शुक्रवार देर रात क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पकड़ी मोड़ से लगभग 300 मीटर आगे पकड़ीकला मार्ग पर तेज रफ्तार से आ रही एक मोटरसाइकिल को रोकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखते ही बाइक सवार ने भागने का प्रयास किया, लेकिन फिसलकर गिर पड़ा। गिरने के बाद आरोपी ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। आत्मरक्षा में थानाध्यक्ष द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में आरोपी घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान एकरार पुत्र फिरोज निवासी कस्बा देवगांव, थाना देवगांव, जनपद आजमगढ़ (उम्र लगभग 24 वर्ष) के रूप में हुई है। उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजते हुए पुलिस हिरासत में ले लिया गया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी का एक साथी हासिम पुत्र मुख्तार निवासी मुहम्मदपुर थाना गम्भीरपुर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने मौके से एक .315 बोर तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक मिस कारतूस तथा बिना नंबर की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपी के खिलाफ थाना तरवां में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के साथ 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त अपने साथियों के साथ मिलकर संगठित रूप से पशु चोरी और गौकशी की घटनाओं को अंजाम देता था। रात्रि के समय ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय रहकर पशुओं की रेकी कर चोरी करता और उन्हें काटकर मांस बेचने की योजना बनाता था। आरोपी के खिलाफ पहले से कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट भी शामिल हैं। पुलिस टीम की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है, वहीं पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।





