आजमगढ़। जनपद के फूलपुर क्षेत्र में दो युवतियों के आपसी प्रेम संबंध का मामला इन दिनों क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। अलग-अलग गांवों की रहने वाली दो युवतियों के बीच पिछले दो-तीन वर्षों से संपर्क था, जो धीरे-धीरे गहरी दोस्ती और फिर प्रेम संबंध में बदल गया। मामला उस समय तूल पकड़ गया जब दोनों युवतियों ने साथ रहने और विवाह करने की जिद पर अड़ते हुए परिजनों के सामने अपने फैसले को स्पष्ट कर दिया। जानकारी के अनुसार, 18 वर्षीय रवीना और 22 वर्षीय करीना (दोनों काल्पनिक नाम) के बीच लंबे समय से संपर्क था। दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने का निर्णय लिया और साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं। जब यह बात परिजनों को पता चली तो दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया और विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। परिजनों के आमने-सामने आने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवतियों समेत उनके परिजनों को फूलपुर कोतवाली ले आई। कोतवाली में पुलिस अधिकारियों और परिजनों ने काफी देर तक युवतियों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों ने किसी की भी बात मानने से इनकार कर दिया। युवतियों का स्पष्ट कहना था कि वे एक-दूसरे के साथ ही रहना चाहती हैं और विवाह के अपने फैसले पर अडिग हैं। इस दौरान कोतवाली परिसर में दोनों पक्षों के बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद स्वयं मौके पर मौजूद रहे और लगातार दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास करते रहे। हालांकि, काफी मशक्कत के बावजूद कोई आपसी सहमति नहीं बन सकी। अंततः शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों से जुड़े कुल आठ लोगों के खिलाफ शांति भंग की धारा में चालान कर दिया। पुलिस का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता है और पूरे मामले पर सतत निगरानी रखी जा रही है। क्षेत्र में यह घटना अब भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।





