गोरखपुर। उप्र के गोरखपुर जनपद के बांसगांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां दो बच्चों के पिता ने शादी के सात साल बाद लिंग परिवर्तन कराकर महिला बनने का दावा किया है। हैरानी करने वाली बात यह है कि इस बदलाव की जानकारी उसकी पत्नी को करीब दो साल बाद लगी, जिसके बाद दंपती का वैवाहिक जीवन पूरी तरह टूट गया। मामला फिलहाल न्यायालय में विचाराधीन है। पीड़ित पत्नी का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति का व्यवहार उसके प्रति सामान्य नहीं था। वह आए दिन उसके साथ मारपीट करता और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहा। पत्नी के अनुसार, पति की अजीब हरकतों के कारण घर का माहौल लगातार तनावपूर्ण बना रहता था। महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि पति अपने दो दोस्तों के साथ संबंध बनाता था और उसे भी इसके लिए मजबूर किया जाता था। विरोध करने पर उसके साथ हिंसा की जाती थी। बच्चों के भविष्य के चलते वह लंबे समय तक यह सब सहती रही। पत्नी का कहना है कि उसे दो साल बाद पता चला कि पति ने दिल्ली में चुपचाप लिंग परिवर्तन करा लिया है। यह जानकारी तब सामने आई, जब एक मेडिकल पर्चा उसके हाथ लगा। आरोप है कि पति ने यह फैसला लेने से पहले न तो पत्नी को बताया और न ही परिवार को विश्वास में लिया। पत्नी का कहना है कि इस घटनाक्रम से उसका वैवाहिक जीवन पूरी तरह बर्बाद हो गया है और उसे सामाजिक व मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उसकी दो मासूम बेटियां हैं, जिनका भविष्य भी संकट में है। वहीं, दूसरे पक्ष का कहना है कि सभी आरोप बेबुनियाद हैं और उसे अपना व्यक्तिगत जीवन जीने का अधिकार है। दोनों पक्षों की ओर से कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है और मामले की सुनवाई जारी है।






