आज़मगढ़ : भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का हुआ आयोजन

Youth India Times
By -
0

 






कलाकारों की प्रस्तुतियों ने बांधा समां, झूमे दर्शक
कवि सम्मेलन व मुशायरे में शेर-ओ-शायरी की बही धारा
आजमगढ़। आजमगढ़ कलाकार एसोसिएशन के 30वें स्थापना दिवस के अवसर पर नेहरू हाल सभागार में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गीत-संगीत, कविता और शायरी की प्रस्तुतियों ने देर रात तक श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किए रखा। कार्यक्रम का शुभारंभ धार्मिक कवि पं. सुभाष चंद्र तिवारी ‘कुंदन’, साहित्यकार संजय कुमार पांडेय ‘सरस’, गायक कलाकार राजेश रंजन, भाजपा नगर मंत्री शिवम तिवारी, अभिषेक उपाध्याय (अंबिका सेवा संस्थान) और सौरभ उपाध्याय द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। प्रारंभ में गायक कलाकार तुषार सिंह ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। इसके बाद राकेश विश्वकर्मा, बाबूलाल गुप्ता, दुर्गेश सिंह, किरण तिवारी ‘नैना’, शाह आलम सांवरिया, संतोष सिंह पुष्कर, अनुपम राय ‘गुड्डू’, केपी सांवला, वीरेंद्र गुप्ता और सोनू यादव ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में वरिष्ठ साहित्यकार प्रभुनारायण पांडेय ‘प्रेमी’ की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन व मुशायरा आयोजित हुआ। मुंबई से पधारे मशहूर शायर अल्ताफ जिया ने “एक चिराग ही है अंधेरे से हमें बचाने को, सरे शाम आ जाता है खुद को जलाने को” जैसी ग़ज़लें सुनाकर खूब तालियां बटोरीं। दर्शकों की मांग पर उनकी श्रृंगार रस की शायरी ने माहौल को और भी रंगीन कर दिया। मशहूर शायरा चांदनी शबनम ने “तन्हाई में मिलना तुम एक काम जरूरी है, राधा के लिए जैसे श्याम जरूरी है” सुनाकर सम्मेलन को नई ऊंचाई दी। इसके अलावा मलकेश तरन्नुम ताज आजमी, राजकुमार आशीर्वाद सहित अनेक कवि-शायरों ने अपनी प्रस्तुतियों से देर रात तक श्रोताओं को बांधे रखा। पूर्व मंत्री एवं सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव तथा गोल्डन फॉर्च्यून के मैनेजिंग डायरेक्टर संतोष यादव ने साहित्यकारों और कलाकारों को अंगवस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार पांडेय ‘सरस’ ने किया। एसोसिएशन के संरक्षक तौहीद (इंडेन गैस एजेंसी, बनकट) ने आभार व्यक्त किया, जबकि अध्यक्ष राजेश रंजन ने अतिथियों का स्वागत किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)