लखनऊ। प्रदेश में लंबे समय से बिना सूचना के गायब चल रहे 17 डॉक्टरों को बर्खास्त करने के आदेश दिए गए हैं। यह आदेश उप मुख्मयंत्री ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित कुमार घोष को दिया है। स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न जिला एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात किए गए 17 डॉक्टर अनुपस्थित चल रहे हैं। इन्हें कार्यभार ग्रहण करने के लिए नोटिस भी दिया गया, लेकिन उन्होंने कोई मुकम्मल जवाब नहीं दिया। ऐसे में इन्हें बर्खास्त करने का आदेश दिया गया है। इसमें कानपुर देहात के बनीपारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के डॉ. महेन्द्र सिंह, बरेली सीएमओ के अधीन डॉ. विनय कुमार, औरैया अजीतमल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की डॉ. शालिनी, डॉ. प्रभा पाल, अछल्दा घसारा पीएचसी के डॉ. अजय राजपूत, गूरा बिधूना पीएचसी के डॉ. आलोक कुमार, जिला चिकित्सालय के डॉ. प्रदीप कुमार, वाराणसी सीएमओ कार्यालय के अधीन स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्योत्सना पांडेय और प्रयागराज के सैदाबाद सीएचसी की डॉ. रेखा देवी शामिल हैं। इसी तरह सहारनपुर कैलाशपुर पीएचसी के डॉ. अमित कुमार, अलीगढ़ जवां सीएचसी के डॉ. अन्दलीव रुवाब शुएब, प्रयागराज रामनगर सीएचसी के डॉ. विजय कुमार गुप्ता, झांसी बबीना पीएचसी के डॉ. अजय विक्रम सिंह, बाराबंकी जैदपुर सीएचसी के डॉ. बेनजीर, सुल्तानपुर जयसिंहपुर सीएचसी डॉ. जगराम वर्मा, सुल्तानपुर अखंडनगर पीएचसी के डॉ. सत्यनाम कुमार भारतीय और बरेली मीरगंज सीएचसी के डॉ. सुधाकर पांडेय शामिल हैं। इन सभी को बर्खास्त करने के लिए अपर मुख्य सचिव को निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह मरीजों से अभद्रता के आरोप में चार डॉक्टरों पर कड़ी कार्रवाई की गई है। शिकायत के बाद चारों आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ जांच कराई गई। इसके बाद चारों डॉक्टरों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश अपर मुख्य सचिव को दिए गए हैं। इनमें लखनऊ के रामसागर मिश्र संयुक्त चिकित्सालय की डॉ. नेहा सिंह (सेठिया), महराजगंज जिला संयुक्त चिकित्सालय की डॉ. शालिनी वर्मा, मथुरा फरह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की डॉ. अंजलि वर्मन और यहीं के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राम गोपाल शामिल हैं।इसी तरह कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से जालौन राजकीय मेडिकल कॉलेज में स्थानान्तरण के बावजूद कार्यभार ग्रहण नहीं करने वाले जनरल सर्जरी विभाग के आचार्य डॉ. गजेन्द्र सिंह के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।






