जरूरतमंदों में कंबल वितरण के साथ कार्यक्रम का हुआ समापन
आजमगढ़। प्रयास सामाजिक संगठन ने अपने 9वें स्थापना दिवस को ‘युवा दिवस एवं प्रयास स्थापना’ के रूप में शहर के हरवंशपुर स्थित सिहांसिनी वाटिका के सभागार में भव्यता के साथ मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि आर.पी. राय, बालेश्वर सिंह, प्रवीण सिंह एवं एस.एन. सिंह ने संयुक्त रूप से भाग लिया।कार्यक्रम के दौरान समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। चित्रकूट के समाजसेवी इमरान हुसैन उर्फ जुगनू को ‘उत्कृष्ट सेवा सम्मान’, रामजतन यादव एवं सावित्री पासवान को सराहनीय कार्य हेतु तथा उत्कृष्ट छायांकन के लिए श्रुति दत्ता को सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि आर.पी. राय ने कहा कि युवा दिवस के अवसर पर युवाओं को अपने जीवन का लक्ष्य तय कर उस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने अभिभावकों से भी बच्चों के उचित मार्गदर्शन की अपील की ताकि वे स्वामी विवेकानंद की तरह देश व समाज का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने समाजसेवा के क्षेत्र में प्रयास संगठन के कार्यों की सराहना की।विशिष्ट अतिथि बालेश्वर सिंह ने कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात कर चेतना की नई ऊर्जा के साथ समाज की सेवा करनी चाहिए, जिससे मानवीय मूल्यों की रक्षा हो सके। अध्यक्षीय संबोधन में राणा बलवीर सिंह ने कहा कि अनाज बैंक, नेकी का बॉक्स, पशु सेवा तथा कोरोना काल में भोजन व्यवस्था जैसे सैकड़ों कार्य प्रयास संगठन की संवेदनशीलता और सामाजिक प्रतिबद्धता का प्रतीक हैं। उन्होंने युवाओं से संगठन से जुड़कर समाजसेवा में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।कार्यक्रम में केंद्रीय अध्यक्ष रणजीत सिंह ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ साथियों से शुरू हुआ प्रयास सामाजिक संगठन आज कई राज्यों के अनेक शहरों में हजारों असहायों की मदद कर रहा है। कार्यक्रम के अंत में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन कवि आदित्य आजमी एवं ओम नारायण श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर डीएन सिंह, इंजी. सुनील यादव, इमरान खान, शिवप्रसाद पाठक, रामकेश यादव, धर्मेन्द्र सैनी, धनश्याम मौर्य, शम्भु दयाल सोनकर, डॉ. वीरेंद्र पाठक, इंजी. अमित यादव, रविशंकर सिंह, अंगद साहनी, राजीव विश्वकर्मा, किशन कुमार, सिंगर अमित कुमार सहित संगठन के सभी सदस्य, पदाधिकारी एवं संरक्षक उपस्थित रहे।






