डीएवी पीजी कॉलेज परिसर व सड़कों पर बाइक सवारों को नियमों के प्रति किया सचेत
पैम्फलेट वितरण कर सुरक्षित यातायात का लिया संकल्प
आजमगढ़। नगर के डीएवी पीजी कॉलेज से संबद्ध 99 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेटों ने सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान कैडेटों ने कॉलेज परिसर के साथ-साथ सड़क मार्ग पर चल रहे बाइक सवारों को रोककर यातायात नियमों की जानकारी दी और सुरक्षा नियमों का पालन करने का आग्रह किया। कॉलेज के कमान अधिकारी एवं प्राचार्य प्रो. प्रेम चन्द्र यादव के निर्देश पर आयोजित इस अभियान में कैडेटों ने छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों और आम नागरिकों को हेलमेट पहनने, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने तथा यातायात संकेतों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। कैडेटों की इस पहल को लोगों ने सराहा और गंभीरता से उनकी बातों को सुना। सहयुक्त एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. पंकज सिंह के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कैडेटों ने नागरिकों के बीच सड़क सुरक्षा नियमों से संबंधित पैम्फलेट भी वितरित किए। इस अवसर पर कैडेटों ने संकल्प लिया कि वे समाज में निरंतर सड़क सुरक्षा चेतना के जागरण के लिए अपनी भूमिका निभाते रहेंगे।






