आंतरिक समिति गठित, विद्यालय की शैक्षिक गतिविधियां सुचारू रखने के निर्देश
मऊ। सोनीधापा खण्डेलवाल बालिका इंटर कॉलेज, मऊ में छात्राओं द्वारा विद्यालय का गेट बंद कर धरना देने के मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश पर की गई जांच के बाद एक सहायक अध्यापिका को निलंबित कर दिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक मऊ के पत्र के क्रम में गठित त्रिसदस्यीय जांच समिति द्वारा 9 जनवरी 2026 को जांच आख्या प्रस्तुत की गई थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर सहायक अध्यापिका श्रीमती ऋचा त्रिपाठी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए गए।प्रबंधक शकुन्तला देवी द्वारा जारी निलंबन आदेश में बताया गया कि माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1921 के प्रावधानों के अंतर्गत श्रीमती ऋचा त्रिपाठी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार अर्द्धवेतन देय होगा, बशर्ते वे किसी अन्य कार्यवृत्ति में संलिप्त न हों। प्रकरण की जांच के लिए प्रबंध समिति के सदस्य प्रदीप कुमार को जांच अधिकारी नामित किया गया है। साथ ही विद्यालय में छात्राओं, शिक्षिकाओं एवं अन्य कर्मचारियों के बीच सामंजस्य स्थापित कर शैक्षिक गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से दो सदस्यीय आंतरिक समिति का गठन किया गया है, जिसमें प्रदीप कुमार एवं प्रवक्ता श्रीमती पूनम को शामिल किया गया है। विद्यालय प्रशासन ने आशा व्यक्त की है कि गठित समिति के प्रयासों से विद्यालय का शैक्षिक वातावरण शीघ्र सामान्य होगा।






