आज़मगढ़ : एकमुश्त समाधान योजना के तहत 15 उपभोक्ताओं ने कराया ओटीएस

Youth India Times
By -
0

 







दूसरे चरण में 90 हजार रुपये विद्युत राजस्व की हुई वसूली
अवर अभियंता के नेतृत्व में घर-घर जाकर उपभोक्ताओं को किया गया जागरूक
रिपोर्ट: आरपी सिंह
आजमगढ़। विद्युत विभाग द्वारा संचालित एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के दूसरे चरण में फूलपुर क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता मिली है। अवर अभियंता के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान 15 उपभोक्ताओं ने ओटीएस के तहत पंजीकरण कराया, जिससे लगभग 90 हजार रुपये का विद्युत राजस्व प्राप्त हुआ। विद्युत उपखण्ड फूलपुर के उपकेंद्र सुदनीपुर के अवर अभियंता देवेंद्र प्रताप सिंह ने टीम गठित कर नगर के विभिन्न वार्डों में अभियान चलाया। इस क्रम में शंकर तिराहा के आसपास के मोहल्लों एवं शनिचर बाजार क्षेत्र में घर-घर जाकर उपभोक्ताओं को सरकार द्वारा दी जा रही विशेष छूट और आसान किस्तों में बिल भुगतान की सुविधा की जानकारी दी गई। अवर अभियंता ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य उपभोक्ताओं को सरकार की योजनाओं से अवगत कराना, बकाया बिल को आसान किस्तों में जमा कराना तथा अतिरिक्त आर्थिक बोझ से बचाना है, ताकि उपभोक्ता निर्बाध एवं सम्मानपूर्वक बिजली का उपयोग कर सकें। अभियान के दौरान आशीष पाल, पंकज, इंद्रेश, आबिद, राजकुमार, सिकंदर सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)