आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज के आडिटोरियम में हुआ भव्य आयोजन, अतिथियों ने किया दीप प्रज्वलन
करीब 400 जरूरतमंदों को कंबल वितरण, छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
आजमगढ़। आरके ग्रुप आफ इंस्टिट्यूशन के स्थापना दिवस एवं संस्थापक डॉ. प्रेम प्रकाश यादव के 71वें जन्मोत्सव के अवसर पर आरके आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज के आडिटोरियम हॉल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नंदकिशोर यादव, पूर्व सांसद राम दर्शन यादव, पूर्व विधायक तथा हरिश्चंद्र द्विवेदी, पूर्व प्राचार्य टाउन इंटर कॉलेज मोहम्मदाबाद उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत चेयरमैन डॉ. प्रेम प्रकाश यादव एवं मुख्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर की गई। इसके पश्चात चेयरमैन डॉ. प्रेम प्रकाश यादव ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। संस्थान के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने संस्थापक चेयरमैन डॉ. प्रेम प्रकाश यादव के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके सामाजिक, शैक्षिक और मानवीय योगदान की सराहना की तथा उन्हें कर्मयोगी की संज्ञा दी। इस अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी लगभग 400 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। मंच संचालन शशांक एवं सबा द्वारा किया गया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के निदेशक डॉ. विशाल कुमार यादव ने किया। कार्यक्रम में सभी संस्थाओं के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
