आजमगढ़ : सुप्रीमों के जन्मदिन पर बसपा ने घोषित किया प्रत्याशी

Youth India Times
By -
0




अम्बेडकर पार्क में मंडल स्तरीय कार्यक्रम में जनकल्याण दिवस के रूप में मनाया गया मायावती का 70वां जन्मदिन
2027 में मायावती को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने का लिया गया संकल्प
आजमगढ़। बहुजन समाज पार्टी द्वारा नगर के अम्बेडकर पार्क में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती का 70वां जन्मदिन मंडल स्तरीय कार्यक्रम के तहत जनकल्याण दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य मंडल प्रभारी आजमगढ़, अयोध्या, देवीपाटन एवं पूर्व एमएलसी दिनेश चन्द्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य मंडल प्रभारी आजमगढ़ सलीम अंसारी ने की, जबकि संचालन जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिनेश चन्द्रा ने दीदारगंज विधानसभा क्षेत्र से अबुल कैश को प्रत्याशी घोषित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जिन समाजों को गुलाम बनाना होता है, उनका इतिहास मिटा दिया जाता है। पिछड़े, दलित और शोषित समाज के साथ यही हुआ, लेकिन बसपा आंदोलन ने महापुरुषों के संघर्ष को नई पहचान दी। उन्होंने डॉ. भीमराव अम्बेडकर को समाज का मसीहा बताते हुए कहा कि कांशीराम के दिखाए मार्ग पर चलकर बसपा ने बहुजन समाज को सत्ता में भागीदार बनाया है और 2027 में बहन मायावती के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में फिर से बसपा की सरकार बनेगी। विशिष्ट अतिथि हरिश्चन्द्र गौतम ने कहा कि वर्तमान समय में कमजोर, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्गों पर अन्याय और अत्याचार बढ़े हैं। शिक्षा महंगी हो रही है, रोजगार के अवसर कम हो रहे हैं और कानून व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि इन परिस्थितियों में बसपा और अम्बेडकरवादी आंदोलन ही शोषितों की आवाज है और यही संघर्ष 2027 में बसपा को सत्ता तक पहुंचाएगा। जनसभा को ओमकार शास्त्री, डॉ. इन्दू चौधरी, डॉ. मदन राम, हीरालाल गौतम, सविहा अंसारी, अबुल कैश आजमी, विनोद चौहान, रामविलास भाष्कर, संतोष राजभर, डॉ. महबूब आजमी सहित बड़ी संख्या में पार्टी नेताओं और कार्यकतार्ओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बसपा समर्थक मौजूद रहे और सभी ने आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)