मऊ में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने 18.490 किलो नाजायज़ चरस के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

 

रेलवे स्टेशन के पास एसओजी, स्वाट व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई, अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 9 करोड़
नेपाल से लाई गई चरस को उत्तराखंड ले जाने की थी तैयारी, पहले भी जा चुके हैं जेल
रिपोर्ट : राहुल पांडेय
मऊ। पुलिस अधीक्षक जनपद मऊ इलामारन जी के निर्देश पर जनपद में नशीले पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर क्रिश राजपूत के नेतृत्व में कोतवाली नगर पुलिस, एसओजी, सर्विलांस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में नाजायज़ चरस बरामद की गई है। पुलिस टीम रेलवे स्टेशन मऊ पर मौजूद थी कि मुखबिर से खास सूचना मिली कि एक पुरुष व एक महिला बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन की ओर तेजी से जा रहे हैं। पुरुष के हाथ में एक बैग तथा महिला के पास प्रिंटेड रंगीन थैला है, जिसमें मादक पदार्थ मौजूद है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रामलीला मैदान के पास समय करीब 12.37 बजे दोनों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से कुल 16 पैकेटों में 18.490 किलोग्राम नाजायज़ चरस बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 9 करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे मादक पदार्थों की अंतर्प्रांतीय तस्करी में लिप्त शातिर अपराधी हैं। नेपाल के रास्ते लाई गई चरस को रेल व सड़क मार्ग के माध्यम से गोरखपुर होते हुए मुरादाबाद व उत्तराखंड में बिक्री के लिए ले जाया जा रहा था। अभियुक्तों ने यह भी स्वीकार किया कि वे वर्ष 2017 में इसी तरह के अपराध में जेल जा चुके हैं और पूर्व में दो बार चरस की तस्करी कर बिक्री कर चुके हैं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि नशीले पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा और इस प्रकार के अपराधों में लिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)