अलीगढ़। जिले में लुटेरी दुल्हनों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। चंडौस थाना क्षेत्र के गांव टिकरी भवापुर के रहने वाले एक युवक को शादी के सिर्फ तीन दिन बाद ही उसकी नवविवाहिता पत्नी ठगकर फरार हो गई। ठगों ने युवक से दहेज के नाम पर करीब 2.70 लाख रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित युवक अब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के पास पोस्टर लेकर पहुंच गया, जिसमें लिखा था “मुझे मेरी बीवी दिलाओ”। पीड़ित हरज्ञान सिंह पुत्र बलवीर सिंह दिल्ली के एक निजी होटल में नौकरी करता है। उसने बताया कि गांव के ही बिचौलियों तेहर सिंह, पप्पन और रीना के माध्यम से उसकी शादी बुलंदशहर जिले की रिंकू नाम की लड़की से करीब चार महीने पहले कराई गई थी। शादी के लिए उसने अपनी एक बीघा से कम जमीन बेचकर 2 लाख 70 हजार रुपये नकद बिचौलिये पप्पन को दिए थे। शादी के बाद नई दुल्हन सिर्फ तीन दिन ही उसके साथ रही। चौथे दिन उसका एक साथी घर आया और कहा कि उसकी मां की तबीयत खराब है। इस बहाने रिंकू ने अपना सामान और घर की कीमती चीजें पैक कीं और अपने भाई के साथ चली गई। इसके बाद वह कभी लौटकर नहीं आई। हरज्ञान ने बताया कि वह कई बार चंडौस थाने और अन्य कार्यालयों के चक्कर लगा चुका है, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। मजबूरन वह सोमवार को पोस्टर लेकर अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के पास पहुंचा। उसकी मांग है कि या तो उसकी पत्नी उसे वापस दिलाई जाए या ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उसका पैसा दिलाया जाए।



