प्रबंधन ने दिया प्रेम, भाईचारे और सौहार्द का संदेश
आजमगढ़। सिधारी स्थित S.N.R.D. पब्लिक स्कूल में बुधवार को ईसा मसीह के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में भव्य क्रिसमस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने ईसा मसीह के जीवन से जुड़े नृत्य, गीत प्रस्तुत किए तथा चार्ट पेपर पर आकर्षक चित्र और क्रिसमस ट्री बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसे देखकर उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम के दौरान सांता क्लॉज के आगमन पर बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला। कई बच्चों ने सांता क्लॉज की वेशभूषा धारण कर अन्य बच्चों को उपहार वितरित किए, जिससे पूरे परिसर में खुशियों का माहौल बन गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक शिवम् तिवारी एवं प्रबंधक सत्य प्रकाश तिवारी ने कहा कि क्रिसमस का त्योहार आपसी प्रेम, भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है। उन्होंने विद्यार्थियों से ईसा मसीह के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप गुप्ता एवं जनार्दन गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि क्रिसमस एकजुटता और सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश देता है। हमें ईसा मसीह के आदर्शों के अनुरूप समाज के कल्याण के लिए कार्य करना चाहिए।कार्यक्रम में शिक्षकगण साहब जां, राकेश यादव, विनय गिरी, मीना, नेहा, निशा, सोनाली समीरा, सुनीता, सरिता, हर्षदीप, रचित, दुर्गा प्रसाद, अब्दुल मन्नान सहित समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।





