स्काउटिंग-गाइडिंग से छात्रों में संस्कार, अनुशासन और सेवाभाव विकसित होता है : शैलेष प्रकाश
आजमगढ़। आरके ग्लोबल स्कूल काशीपुर सुराई में भारत स्काउट एवं गाइड उत्तर प्रदेश, जनपद के तत्वावधान में 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक आयोजित त्रिदिवसीय जनपदीय स्काउट एवं गाइड रैली का समापन समारोह भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। समापन समारोह की अध्यक्षता जिला मुख्यायुक्त अमरनाथ राय ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त, मंडल आजमगढ़ शैलेष प्रकाश उपस्थित रहे। इस रैली में जनपद के 14 विद्यालयों की स्काउट एवं गाइड टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिताओं में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, तहबरपुर ने गाइड विंग में ओवरऑल प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं उद्योग विद्यालय इंटर कॉलेज, कोयलसा ने स्काउट विंग में ओवरऑल प्रथम स्थान हासिल किया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शैलेष प्रकाश ने कहा कि स्काउटिंग और गाइडिंग से छात्र-छात्राओं में नैतिक संस्कार, अनुशासन और सेवाभाव का विकास होता है। जिला मुख्यायुक्त अमरनाथ राय ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं दल प्रभारी अध्यापकों को शुभकामनाएं दीं तथा अभिभावकों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने अपने बच्चों को रैली में प्रतिभाग करने के लिए भेजा। जिला आयुक्त डॉ. रणधीर सिंह ने कहा कि स्काउटिंग और गाइडिंग से न केवल अनुशासन और सेवा भावना का विकास होता है, बल्कि इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास भी होता है। जिला आयुक्त (गाइड) डॉ. संध्या मौर्य ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के उत्साह एवं अनुशासन की सराहना की। अंत में जिला सचिव सुभाष चंद्र गोंड ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. जीत कुमार सिंह (पूर्व प्रधानाचार्य), डॉ. विशाल कुमार (निदेशक, आरके ग्रुप ऑफ कॉलेज), सुशील कुमार (प्रधानाचार्य, डीएवी इंटर कॉलेज), एहसान अहमद (प्रधानाचार्य, एमपी इंटर कॉलेज) सहित अनेक शिक्षक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अवधेश यादव ने किया।





