आजमगढ़। जनपद के बिलरियागंज क्षेत्र अंतर्गत खालिसपुर स्थित क्वालिटी पब्लिक इंटर कॉलेज परिसर में आज विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रस्तुति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की रचनात्मक सोच को बढ़ावा देना और उन्हें व्यवहारिक ज्ञान से जोड़ना रहा। आयोजन के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान, पर्यावरण, सामाजिक विषयों तथा दैनिक जीवन से जुड़े विभिन्न विषयों पर आधारित प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। बच्चों ने आकर्षक मॉडलों और चार्ट के माध्यम से अपनी समझ, सोच और नवाचार का प्रभावी प्रदर्शन किया, जिसे उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों ने सराहना के साथ देखा।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक भी मौजूद रहे। उन्होंने बच्चों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विद्यालय के शिक्षकों और प्रबंधन द्वारा बच्चों का मार्गदर्शन किया गया और उनका उत्साहवर्धन किया गया। विद्यालय संस्थापक/मैनेजर डॉ. इफ्तिखार अहमद ने बताया कि ऐसे शैक्षिक कार्यक्रम छात्रों के आत्मविश्वास को मजबूत करते हैं तथा पढ़ाई के साथ-साथ उनमें सोचने, समझने और अपनी बात को प्रस्तुत करने की क्षमता विकसित करते हैं। कार्यक्रम का समापन सकारात्मक माहौल और सामूहिक सहभागिता के साथ किया गया। आयोजकों ने भविष्य में भी इसी प्रकार के शैक्षिक एवं रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक/मैनेजर डॉ. इफ्तिखार अहमद, संचालक मुहम्मद अमान (पूर्व प्रधान), प्रिंसिपल असद आफताब सहित गुफरान अहमद उर्फ नेता, ग्राम मंचोभा, शादाब अहमद छिछोरी, खुर्शीद अहमद, अविनाश राय, मुहम्मद अकमल, मुहम्मद ताबिश आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।





