क्रिसमस का त्योहार आपसी प्रेम, भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक : राजेन्द्र प्रसाद यादव, संस्थापक, प्रबंधक
आजमगढ़। हरबंशपुर स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बुधवार को ईसा मसीह के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में भव्य क्रिसमस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने ईसा मसीह के जन्म को सजीव रूप में मंच पर प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया। इसके साथ ही क्रिसमस पर्व पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं।कार्यक्रम के दौरान सांता क्लॉज के आगमन पर बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला। सांता क्लॉज द्वारा उपहार वितरित किए जाने से बच्चे अत्यंत प्रसन्न नजर आए। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि क्रिसमस का त्योहार आपसी प्रेम, भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है। उन्होंने विद्यार्थियों से ईसा मसीह के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया। विद्यालय के उपप्रधानाचार्य संजय कुमार विश्वकर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि क्रिसमस एकजुटता और सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश देता है। हमें ईसा मसीह के आदर्शों के अनुरूप समाज के कल्याण के लिए कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।





