आजमगढ़। अंबेडकर नगर जनपद की छात्रा स्नेहा हत्याकांड में नामजद मुख्य आरोपी सौरभ गौड़ (20) का शव बुधवार सुबह अतरौलिया थाना क्षेत्र के जमीन नंदना गांव के पास लिंक एक्सप्रेसवे किनारे एक पेड़ से रस्सी के सहारे लटकता मिला। शव मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच से पता चला है कि सौरभ गौड़ और स्नेहा के बीच करीब एक साल से प्रेम संबंध थे। एक साल पहले सौरभ स्नेहा के घर गया था, जहां परिजनों ने उसे पकड़ लिया और गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया। इस मामले में वह जेल गया था और नवंबर में जमानत पर बाहर आया। 2 दिसंबर को स्नेहा घर से लापता हो गई थी। 4 दिसंबर को परिजनों ने राजेसुल्तानपुर थाने में सौरभ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। 20 दिसंबर को स्नेहा का शव घर से मात्र 100 मीटर दूर बरामद हुआ, जिसके बाद सौरभ पर हत्या का केस दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। मृतक सौरभ की पैंट से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने खुद को निर्दोष बताया है। नोट में लिखा है "मैं बेकसूर हूं, मैंने स्नेहा को नहीं मारा। प्लीज उसकी मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाइए। मेरे मरने का कारण स्नेहा के घर वाले और राजेसुल्तानपुर का दरोगा ठाकुर।" सुसाइड नोट मिलने से मामला और संवेदनशील हो गया है। थाना जहांगीरगंज प्रभारी अजय प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी आलापुर प्रदीप सिंह चंदेल सहित फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और फॉरेंसिक जांच के बाद ही घटना के असली कारण सामने आएंगे। फिलहाल सभी पहलुओं से जांच जारी है।




