आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा, पिकअप पलटी, चालक घायल

Youth India Times
By -
0

 




तेज रफ्तार अर्टिगा की टक्कर से हुआ हादसा, कार चालक मौके से फरार
7 साल से अधूरा पुल बना हादसों की वजह, ग्रामीणों ने उठाए पीडब्ल्यूडी पर सवाल
आजमगढ़। जनपद के बिलरियागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सेठारी गांव के पास कयार नदी पर बने संकरे पुल के नजदीक बुधवार सुबह करीब 6:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। आजमगढ़ की ओर जा रही एक पिकअप में सामने से तेज रफ्तार में आ रही अर्टिगा कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप बीच सड़क पर ही पलट गई, जबकि अर्टिगा कार का चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में पिकअप चालक मनीष यादव पुत्र राजेंद्र यादव, निवासी हीरामनपुर, थाना अलीनगर, जनपद चंदौली घायल हो गए। उनके हाथ में चोट आई है। बताया गया कि मनीष यादव बनारस से मछली का चारा लेकर गुलवा नसीरपुर स्थित एक मुर्गा फार्म पर चारा उतारने गए थे और वापस वाराणसी लौट रहे थे। इसी दौरान संकरे पुल को पार करते समय सामने से आ रही अर्टिगा कार ने पिकअप के अगले पहिए में टक्कर मार दी, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने घायल चालक का प्राथमिक उपचार कराया और दूसरी गाड़ी की मदद से पिकअप को सीधा कर सड़क किनारे कराया, जिससे यातायात बहाल हो सका। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह संकरा पुल पहले भी कई हादसों का गवाह बन चुका है, जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुल का निर्माण कार्य करीब सात वर्षों से अधूरा पड़ा है, लेकिन न तो ठेकेदार और न ही लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) इस ओर गंभीरता दिखा रहा है। ठेकेदार से पूछने पर सिर्फ “जल्द काम शुरू होने” का आश्वासन मिलता है, वहीं पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन विशाल पांडे से संपर्क करने पर भी हर बार “देखने” की बात कहकर मामले को टाल दिया जाता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि संकरे पुल का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा कराया जाए, ताकि भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लग सके और लोगों की जान सुरक्षित रह सके।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)