यह सफलता हमारे विद्यालय की मूल्यपरक एवं व्यावहारिक शिक्षा का सशक्त प्रमाण : सीए मोहम्मद नोमान, प्रबंधक
आज़मगढ़। कोटिला चेकपोस्ट स्थित आज़मगढ़ पब्लिक स्कूल के स्काउट्स एवं गाइड्स दल ने 33वीं जिला स्काउट–गाइड रैली में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय एवं जनपद का नाम गौरवान्वित किया। यह रैली आर.के. ग्लोबल स्कूल, सठियाँव, आज़मगढ़ में आयोजित की गई, जिसमें जनपद के अनेक विद्यालयों ने भाग लिया। विद्यालय से कुल 20 छात्राएँ एवं 8 छात्र इस रैली में सम्मिलित हुए। सभी विद्यार्थियों ने रैली के दौरान आयोजित सभी गतिविधियों में उत्साहपूर्वक सहभागिता की, जिनमें मार्चपास्ट, शारीरिक प्रदर्शन, प्राथमिक चिकित्सा, सिग्नलिंग, गांठ-फाँस एवं बंधन, रचनात्मक क्रियाकलाप, प्रदर्शनी, स्किल ओ रामा, कैंप फायर, कैंपिंग, झांकी प्रमुख रहे। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।इस गौरवपूर्ण अवसर पर विद्यालय के स्काउट मास्टर एवं यूनिट लीडर मोहम्मद शाहिद तथा यूनिट लीडर ऊज़्मा खान को उनके समर्पित प्रशिक्षण, अनुशासन एवं सफल नेतृत्व के लिए मेमेण्टो, शॉल एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधक सी ए मोहम्मद नोमान ने विद्यार्थियों, स्काउट-गाइड लीडर्स एवं समस्त स्टाफ को बधाई देते हुए कहा स्काउट-गाइड जैसी गतिविधियाँ विद्यार्थियों में अनुशासन, सेवा-भाव, नेतृत्व क्षमता और आत्मनिर्भरता का विकास करती हैं। यह सफलता हमारे विद्यालय की मूल्यपरक एवं व्यावहारिक शिक्षा का सशक्त प्रमाण है।” विद्यालय की प्रधानाचार्या रूपल पंड्या ने सभी को बधाई देते हुए अपने संदेश में कहा हमारे विद्यार्थियों ने जिस लगन, टीम-वर्क और अनुशासन के साथ रैली की सभी गतिविधियों में भाग लिया, वह अत्यंत सराहनीय है। यह उपलब्धि छात्रों के उज्ज्वल भविष्य और विद्यालय की सतत प्रगति का संकेत है।” विद्यालय परिवार ने सभी विजेता विद्यार्थियों, स्काउट-गाइड दल एवं उनके मार्गदर्शकों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं एवं अभिवावकों को बधाई दी।





