प्रबंधन ने बच्चों को बताया क्रिसमस का संदेश, उज्ज्वल भविष्य की दी शुभकामनाएं
आजमगढ़। सेंट जेवियर्स हाई स्कूल समेदा आजमगढ़ में बुधवार को क्रिसमस डे बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में उल्लास का माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक प्रशांत चंद्रा, आवासीय प्रबंधक अनिरुद्ध जायसवाल, प्राचार्य विनंजय शर्मा, उप-प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता राय एवं समन्वयक कुनाल गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गई। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने आकर्षक नृत्य, गीत एवं नृत्य-नाटिका प्रस्तुत कर उपस्थित अभिभावकों व अतिथियों का मन मोह लिया। बच्चों की प्रस्तुतियों को दर्शकों ने खूब सराहा। वहीं, सांता क्लॉज के आगमन ने कार्यक्रम में विशेष आकर्षण पैदा कर दिया। सांता क्लॉज ने छात्रों को उपहार वितरित किए, जबकि सांता क्लॉज की वेशभूषा में सजे बच्चों ने विद्यालय परिसर में घूम-घूमकर चॉकलेट व गिफ्ट बांटे, जिससे बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक प्रशांत चंद्रा ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि 25 दिसंबर को प्रभु यीशु मसीह का जन्म दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है। क्रिसमस का सच्चा संदेश आपस में खुशियां बांटना, प्रेम, सद्भाव और भाईचारे को बढ़ावा देना है। प्राचार्य विनंजय शर्मा ने कहा कि नन्हे-मुन्ने बच्चे ही देश का भविष्य हैं। यही बच्चे आगे चलकर शिक्षक, चिकित्सक और वैज्ञानिक बनकर अपने जिले और देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करें, जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल बन सके।





