छात्रों ने पोस्टर निर्माण एवं क्रिसमस ट्री सजावट जैसी रचनात्मक गतिविधियों में निभाई उत्साहपूर्वक सहभागिता
आज़मगढ़। जहानागंज क्षेत्र के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एसकेडी विद्या मंदिर और एसकेडी इण्टर कालेज में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर पर्व अत्यंत हर्षोल्लास, उल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर को भव्य एवं मनमोहक ढंग से सजाया गया, जिससे चारों ओर उत्सव और आनंद का वातावरण व्याप्त रहा। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राएं आकर्षक फैंसी ड्रेस में सजे-धजे दिखाई दिए, जिन्होंने सभी का मन मोह लिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत क्रिसमस गीत, मनमोहक नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह में चार चाँद लगा दिए। उपस्थित अभिभावक व शिक्षक बच्चों की प्रतिभा से अभिभूत नजर आए। छात्रों ने पोस्टर निर्माण एवं क्रिसमस ट्री सजावट जैसी रचनात्मक गतिविधियों में उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई, जिससे उनकी सृजनात्मक सोच एवं कलात्मक प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला। सेंटा क्लाज के रूप में सजे बच्चे ने जब कार्यक्रम में प्रवेश किया उस समय एक अलग ही भव्यता और खुशी का माहौल बन गया था। संेटा क्लाज के साथ साथ विद्यालय के शिक्षकों द्वारा सभी छात्रों में विभिन्न प्रकार के गिफ्ट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य केके सरन ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में क्रिसमस पर्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह पर्व प्रेम, करुणा, सेवा, भाईचारे के लिए प्रेरित करने का पर्व है। यीशु मसीह ने मानवता और प्रेम की जो राह दिखाया था वह सभी के लिए अनुकरणीय है। समारोह का समापन आपसी सौहार्द, खुशी और उत्साह के साथ हुआ। यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए संस्कार, सृजनात्मकता एवं सांस्कृतिक जागरूकता से परिपूर्ण एक अविस्मरणीय अनुभव सिद्ध हुआ। कार्यक्रम में श्रीकान्त सिंह, यूसी मिश्र, दिनेश, रसना, नेहा, रूबी, प्रियंका, आदि लोगों का योगदान महत्वपूर्ण रहा।





