आजमगढ़। जिले के सिधारी क्षेत्र में बीती रात चोरों ने दुस्साहस दिखाते हुए दो दुकानों को निशाना बनाया। ज्वेलरी और इलेक्ट्रॉनिक दुकान से लगभग 10 लाख रुपये से अधिक का माल और नकदी चोरी कर चोर फरार हो गए। सिधारी हाइडिल निवासी सुनील वर्मा की पुराने पुल के पास स्थित ज्वेलरी की दुकान में चोर दुकान के पिछवाड़े बनी करीब 25 फीट गहरी खाई से चढ़कर अंदर दाखिल हुए। दुकानदार के अनुसार चोरों ने रिपेयरिंग के लिए रखे लगभग ढाई किलो चांदी के आभूषण और 30 ग्राम सोने के जेवर चोरी कर लिए, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये है। वहीं बगल की इलेक्ट्रॉनिक दुकान (जमालपुर निवासी ओमप्रकाश यादव की) से चोर 60 हजार रुपये नकद ले उड़े। सुबह मकान मालिक ने दुकानदारों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद दोनों व्यापारी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। सूचना पर सीओ नगर शुभम तोदी पुलिस बल के साथ तुरंत पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। सीओ ने बताया कि ज्वेलरी दुकान की मुख्य अलमारी में रखा सामान सुरक्षित है, सिर्फ रिपेयरिंग के लिए बाहर रखा माल चोरी हुआ है। दोनों दुकानों में चोरी के अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस जल्द चोरों तक पहुंचने का दावा कर रही है।
आजमगढ़ : दो दुकानों से चोरों ने दिया बड़ी वारदात को अंजाम
By -
Tuesday, December 09, 2025
0
Tags:


