आजमगढ़: दिव्यांश नर्सिंग होम में गलत डीएंडसी से महिला की हालत गंभीर

Youth India Times
By -
0

फर्जी डॉक्टरों पर मेडिकल नेग्लिजेंस का आरोप, तीन डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के अतरौलिया क्षेत्र में एक निजी नर्सिंग होम में कथित चिकित्सकीय लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। एक महिला की प्रसवोत्तर जांच के दौरान अनावश्यक डीएंडसी (डाइलेशन एंड क्यूरेटेज) प्रक्रिया करने से उसकी बच्चेदानी और आंत में छेद हो गया, जिससे उसकी हालत जीवन-मृत्यु के बीच बनी हुई है। पीड़ित पति ने तीन डॉक्टरों पर फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी पत्नी की बीते 14 जनवरी को नार्मल डिलीवरी हुई थी। डिलीवरी के बाद सामान्य माहवारी और हल्का पेट दर्द था। परिवार वाले उन्हें अतरौलिया के छितौनी मार्केट स्थित दिव्यांश नर्सिंग होम ले गए, जहां डॉ. मुकेश यादव (35 वर्ष), डॉ. साधना पांडे (28 वर्ष, जो सरकारी CHC अतरौलिया में कार्यरत बताई जाती हैं) और सरिता सिंह (28 वर्ष) ने इलाज किया। आरोप है कि डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट को सामान्य होने के बावजूद प्लेसेंटा का टुकड़ा रहने का झूठा बहाना बनाकर डीएंडसी की सलाह दी और कैंसर होने की धमकी देकर परिवार को डरा दिया। 8 फरवरी 2025 को नर्सिंग होम में डीएंडसी की गई। अगले दिन 9 फरवरी को महिला की हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें घर भेज दिया, कहते हुए कि सब सामान्य है। 18 फरवरी को महिला के प्राइवेट पार्ट से मल निकलना शुरू हो गया। दोबारा नर्सिंग होम में जांच के बाद भी डॉक्टरों ने स्थिति सामान्य बताई। बाद में अकबरपुर के सरोज चेस्ट केयर सेंटर में सीटी स्कैन से पता चला कि बच्चेदानी की दीवार और बड़ी आंत (कोलन) में छेद (परफोरेशन) हो गया है, जो कथित तौर पर गलत तरीके से की गई डीएंडसी की वजह से हुआ। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि डॉ. मुकेश यादव, डॉ. साधना पांडे और सरिता सिंह के पास चिकित्सा की वैध डिग्री नहीं है। वे खुद को योग्य डॉक्टर बताकर नर्सिंग होम चलाते हैं और मरीजों को धोखा देते हैं। पुलिस और उच्च अधिकारियों से शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई न होने पर शिकायतकर्ता ने 2 जून 2025 को कोर्ट में आवेदन दिया, जिसमें FIR दर्ज कर जांच की मांग की गई है। कोर्ट के आदेश पर मुकेश यादव, डॉ. साधना पांडे, जो सरकारी CHC अतरौलिया में कार्यरत बताई जाती हैं) और सरिता सिंह के खिलाफ अतरौलिया थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)