आजमगढ़। कोतवाली क्षेत्र के हीरापट्टी निवासी एवं मेसर्स यस.के. फार्मा के प्रोपराइटर सुरजीत कुमार सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर मुकेरीगंज स्थित आनंद मेडिकल्स के संचालक आनंद कुमार सिंह व उनकी पत्नी किरण सिंह पर धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित के अनुसार, दोनों पति-पत्नी उनकी फर्म से लंबे समय से मेडिकल सामान की खरीदारी करते रहे, जिससे कुल लगभग 12 लाख रुपये बकाया हो गए। पुलिस ने मामले में आरोपित खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।पीड़ित ने बताया कि बकाया राशि की मांग करने पर अभियुक्त आनंद कुमार सिंह ने सितंबर 2025 में विजया बैंक के दो चेक दिए। जब इन चेकों को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में भुगतान हेतु प्रस्तुत किया गया, तो बैंक द्वारा यह कहते हुए वापस कर दिया गया कि विजया बैंक का 1 अप्रैल 2019 को बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय हो चुका है, जिससे ये चेक अवैध और निष्प्रभावी हैं। आरोप है कि अभियुक्तों को इस तथ्य की पूरी जानकारी होने के बावजूद उन्होंने जानबूझकर अवैध चेक देकर धनराशि हड़पने का प्रयास किया। पीड़ित ने मामले को भारतीय न्याय संहिता के तहत दंडनीय अपराध बताते हुए अभियुक्तों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एफआईआर पंजीकृत कर मामले की जांच में जुट गई है।




