आजमगढ़ में दम घुटने से ट्रैफिक सिपाही की मौत

Youth India Times
By -
0

 




कमरे में अंगीठी जलाकर सोने से हुआ हादसा
कोतवाली के सामने कोलाघाट स्थित किराए के मकान में मिला शव
आजमगढ़। शहर कोतवाली में एक दर्दनाक हादसे में ट्रैफिक आरक्षी की दम घुटने से मौत हो गई। मृतक ट्रैफिक आरक्षी की पहचान रंजीत मौर्या के रूप में हुई है, जो बलिया जिले के रहने वाले थे। वह शहर कोतवाली के सामने कोलाघाट क्षेत्र में किराए के मकान में रहते थे।बताया गया कि रविवार की रात रंजीत मौर्या अपने कमरे में अंगीठी जलाकर, उसे बिस्तर के पास रखकर सो गए थे। कमरा बंद होने के कारण अंदर धुआं भर गया, जिससे दम घुटने की आशंका जताई जा रही है। सोमवार सुबह जब वह काफी देर तक बाहर नहीं निकले तो साथ रह रहे अन्य सिपाहियों को अनहोनी की चिंता हुई। दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर रंजीत मौर्या को मृत अवस्था में पाया गया।सूचना मिलते ही सीओ सिटी शुभम तोदी, पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सीओ सिटी शुभम तोदी ने बताया कि घटना की जानकारी मृतक के परिवार को दे दी गई है। पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)