विधान परिषद सदस्य बलराम यादव ने अपनी निधि से किया इलाज में सहयोग
ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर यादव ने रामपुर गांव पहुंचकर सौंपा सहायता पत्र
आजमगढ़। जनपद के अतरौलिया विकासखंड अंतर्गत रामपुर गांव निवासी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य घनश्याम निषाद के किडनी रोग से पीड़ित होने पर विधान परिषद सदस्य बलराम यादव ने अपनी निधि से इलाज के लिए दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। सहायता राशि का पत्र सौंपने के लिए ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर यादव, घनश्याम निषाद के आवास पर पहुंचे और परिजनों को पत्र सौंपा। इस दौरान उन्होंने कहा कि विधान परिषद सदस्य बलराम यादव एवं उनके पुत्र विधायक डॉ. संग्राम यादव हमेशा अपनी निधि से अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों के इलाज में सहयोग करते हैं। उनका उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति दवा और इलाज के अभाव में परेशान न रहे। इस अवसर पर चंद्रजीत यादव, कन्हैया गौड़, घनानंद गिरी, लच्छीराम वर्मा, बृजेश यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
