आजमगढ़ : हुनर रंग महोत्सव के चौथे दिन सड़कों पर उतरा रंगमंच, रंगयात्रा से दिया राष्ट्रीय एकता का संदेश

Youth India Times
By -
0

 




पारंपरिक वेशभूषा में कलाकारों की रंगयात्रा, शहरवासियों को किया सांस्कृतिक उत्सव से रूबरू
सांध्य सत्र में नृत्य प्रतियोगिता और नाटक ‘अतृप्त’ का प्रभावशाली मंचन
आजमगढ़। रंगमंच एवं ललित कलाओं के क्षेत्र में समर्पित हुनर सामाजिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा आयोजित हुनर रंग महोत्सव के चौथे दिन कला और संस्कृति का भव्य प्रदर्शन देखने को मिला। पिछले 24 वर्षों से लगातार आयोजित हो रहे इस महोत्सव के तहत आज कलाकारों ने सड़कों को ही मंच बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।पारंपरिक वेशभूषा में सजे कलाकारों ने रंगयात्रा के माध्यम से राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक सौहार्द का संदेश दिया। यह रंगयात्रा अग्रवाल धर्मशाला से प्रारंभ होकर तकिया, कोट दलालघाट, चौक मातबरगंज होते हुए पुनः अग्रवाल धर्मशाला पर समाप्त हुई। रंगयात्रा का नेतृत्व अभिषेक जायसवाल ‘दीनू’ ने किया। इसमें रॉकिंग डांस ग्रुप कैमूर (बिहार), नृत्य कला केंद्र उड़ीसा, सालेपुर कला केंद्र कटक, पीपीएस डांस ग्रुप उत्तराखंड सहित सुल्तानपुर, फिरोजाबाद, झारखंड और स्थानीय संस्थान के कलाकार शामिल रहे। श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय में चल रहे रंग महोत्सव के सांध्यकालीन सत्र का उद्घाटन मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर अतिथि कलाकार विशंभर साहू (वापी), बिधान चंद्र दास और किशोर कुमार दलाई ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत एकल नृत्य प्रतियोगिता से हुई, जिसमें बीके दास कल्चरल अकैडमी कोलकाता के कलाकारों ने लोक, शास्त्रीय और वेस्टर्न नृत्य सहित 70 से अधिक नृत्य शैलियों की प्रस्तुति दी। दूसरे सत्र में पथ जमशेदपुर द्वारा मोहम्मद निजाम के निर्देशन में नाटक ‘अतृप्त’ का शानदार मंचन किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इस अवसर पर संस्थान के पदाधिकारी अनूप अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, रमाकांत वर्मा, प्रमोद कुमार सिंह, गजराज प्रसाद, रिमझिम प्रजापति, आस्था दुबे, डॉ. पंकज सिंह, संतोष कुमार सिंह, अभिषेक राय तोशी, कमलेश सोनकर, राज पासवान, दीपक जायसवाल, रवि गोंड सहित बड़ी संख्या में कला प्रेमी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)